रतलाम जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मन फाइटर पहुंची फाइनल में
पहला सेमीफाइनल मैच मन फाइटर vs यूनियन के बीच खेला गया जिसमें मन फाइटर में यूनियन क्लब को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया

रतलाम( प्रकाशभारत) रतलाम जिला फुटबॉल संघ द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट रेलवे ग्राउंड पर आयोजित हो रही है। टूर्नामेंट में रतलाम जिले के टीमें भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के बाद सभी टीमों से खिलाड़ियों में से चयन कर जिले की टीम का गठन होगा। नवगठित टीम 25 अगस्त को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेगी।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन 2 मुकाबले खेले गये. जिसमें पहले मैच में स्पारटन क्लब ने डायमंड फुटबॉल क्लब को पेनल्टी शूट आउट में हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करी, वही दूसरे मैच में रोवस क्लब ने यंग ईस्टर बी क्लब को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.
पहला सेमीफाइनल मैच मन फाइटर vs यूनियन के बीच खेला गया जिसमें मन फाइटर में यूनियन क्लब को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
कल हुआ
कल हुए रोवस क्लब और यंग ईस्टर बी क्लब के मुकाबले में मुख्य अतिथि भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष यतींद्र भारद्वाज , भाजपा नेता और रेलवे के zrucc सदस्य मनीष शर्मा, पूर्व पार्षद और mic सदस्य अरुण राव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया इस दोरान टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य सलमान,सुनील वर्मा, राजेश कोशल, इकबाल जी सदाब भाई एवं अन्य ने आभार व्यक्त किया
What's Your Reaction?






