रजत जयंती वर्ष में 25वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ : सेव, सोना, साड़ी के बाद रतलाम को काश्यप जी ने खेलों में अगाड़ी बनाया - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

छोटी-मोटी अवधि नहीं होती है। रतलाम जैसे स्थान पर 25 साल से खेलों के प्रति चेतना फैलाई जा रही। वैसे रतलाम की धरती के सेव, सोना, साड़ी सबमें अगाड़ी है लेकिन काश्यप जी ने रतलाम को खेल में भी अगाड़ी बना दिया है। खेल मेला की प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप है। डॉ. यादव ने कहा कि चेतन्य जी जो भी काम करते है, सब हटकर करते हैं। बदलते दौर में रतलाम खेल में अलग पहचान बना रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समान रूप से सभी क्षेत्र में प्रोत्साहन दे रहे। है

Dec 22, 2024 - 10:08
 0
रजत जयंती वर्ष में 25वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ : सेव, सोना, साड़ी के बाद रतलाम को काश्यप जी ने खेलों में अगाड़ी बनाया - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को नेहरू स्टेडियम में भव्य शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे। इसके पूर्व शहर में खेल चेतना मेला रैली का आयोजन हुआ। जिसमें 100 से अधिक स्कूलों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर इतिहास रच दिया। शुभारंभ अवसर पर निकली मनमोहक झांकियों ने भी सबका मन मोह लिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेल मेला के 25 साल होना छोटी-मोटी अवधि नहीं होती है। रतलाम जैसे स्थान पर 25 साल से खेलों के प्रति चेतना फैलाई जा रही। वैसे रतलाम की धरती के सेव, सोना, साड़ी सबमें अगाड़ी है लेकिन काश्यप जी ने रतलाम को खेल में भी अगाड़ी बना दिया है। खेल मेला की प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप है। डॉ. यादव ने कहा कि चेतन्य जी जो भी काम करते है, सब हटकर करते हैं। बदलते दौर में रतलाम खेल में अलग पहचान बना रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समान रूप से सभी क्षेत्र में प्रोत्साहन दे रहे है। आजादी के बाद पहली बार खेल में 586 करोड़ का बजट किया है। खेल नीति और शिक्षा नीति लागू होने के बाद खेल एक्टिविटी नहीं, कोर्स का हिस्सा बन गया है।

एस्ट्रो टर्फ, कार्डियोलॉजी यूनिट और साड़ी क्लस्टर की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस मौके पर मंत्री श्री काश्यप की मांग पर हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ, रतलाम मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी यूनिट की स्थापना करने की घोषणा की, जहां हार्ट से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन हो सकेंगे। उन्होने रतलाम में साड़ी व्यवसायियों के लिए रेडीमेड साड़ी का क्लस्टर बनाने और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए साड़ी बनाने की ईकाई शुरू करने की घोषणा भी की। डॉ. यादव ने कहा कि रतलाम में 15 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन रहा है। ं जहां बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो-कराटे, कुश्ती मलखंब जैसे इनडोर खेल हो सकेंगे। यहां 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक भी बन रहा है। 1200 क्षमता का पैवेलियन, फ्लड लाइट, सुविधा युक्त जिम, ओलंपिक स्टैंडर्ड का एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड तैयार हो रहा है।

सबसे अच्छे चुनिंदा मंत्रियों में काश्यप जी शामिल - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के हमारे सभी साथियों में सबसे अच्छे कुछ चुनिंदा मंत्रियों की अगर मैं कतार बनाऊ, तो काश्यप जी उसमें सबसे अच्छी स्थिति में है। कामों के आधार पर उनकी अपनी एक विशेष पहचान बनी है। चेतन्य जी का जैसा मन है, वैसा काम है, वैसा नाम है, यह चेतना सबमें फैलती रहे।

आरंभ में फाउंडेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि खेलों को गांव-गांव तक ले जाने और हर बच्चे को खेल के मैदान पर लाने के उद्देश्य से 25 वर्ष पूर्व खेल मेला की शुरुआत की थी। उसके बाद यह मंदसौर, नीमच सहित 16 स्थानों पर पहुंचा। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि खेल मेले को प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मुझे कीड़ा भारती का दायित्व दिया। कीड़ा भारती ने मुख्य उद्देश्यों में खेल मेलो को शामिल किया और आज देश के कई स्थानों पर खेल मेला के आयोजन हो रहे है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जैसे मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए वातावरण बनाया है, वैसे ही खेल जगत को भी उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां मिलनी चाहिए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेल चेतना मेला का ध्वज वंदन कर शुभारंभ की विधिवत घोषणा की और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाले गए मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के दौरान स्कूलों की झांकियां में खिलाड़ी कुश्ती, खो-खो, मलखंब सहित अन्य खेलों का प्रदर्शन करते नजर आए। सांई श्री इंटरनेशनल एवं श्री गुरू तेगबहादुर स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खेल मेला शुभारंभ से पहले शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना मेला रैली निकली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंची। समारोह में मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान के संदर्भ में महापौर श्री पटेल द्वारा निर्मित किए जा रहे वीडियों का शुभारंभ किया।

समारोह में खेल चेतना मेला से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा - बास्केटबॉल, अब्दुल कादिर - तैराकी, मोहित जोगचंद - बास्केटबॉल का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। 25 वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला से जुड़े हुए संस्थापक, सहयोगियों का भी मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इनमें क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष, बास्केट बॉल खिलाड़ी डॉ. गोपाल मजावदिया, खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रिकेट में अश्विन शर्मा, कबड्डी में आर.सी. तिवारी, खो-खो में सुरेश माथुर, व्हालीबॉल में प्रकाश व्यास, फुटबॉल प्रदीप शर्मा, बैडमिंटन में जगदीश श्रीवास्तव, क्रिकेट अनुज शर्मा, बैडमिंटन हरीश चांदवानी, टेबल टेनिस अखिलेश गुप्ता, विक्रम अवार्डी संजय वशिष्ठ, फुटबॉल गुलाम मोहम्मद, कबड्डी महेंद्र सिंह सोलंकी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया। आभार समिति सचिव मुकेश जैन ने माना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sujeet Upadhyay Sujeet Upadhyay is a senior journalist who have been working for around Three decades now. He has worked in More than half dozen recognized and celebrated News Papers in Madhya Pradesh. His Father Late shri Prakash Upadhyay was one of the pioneer's in the field of journalism especially in Malwanchal and MP.