सांसद मामले पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह : भाजपा अपनी कारगुजारियों को छुपाने की कोशिश कर रही : डॉ आंबेडकर पर टिप्पणी पर अमित शाह को माफी मांगना चाहिए
सिंह ने रतलाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी मौके पर थे ही नहीं और उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। वही बाबा साहब अंबेडकर टिप्पणी मामले में उन्होंने कहा कि अब तक तो गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें बचा रहे हैं।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम आए पूर्व मुख्यमंत्री संसद दिग्विजय सिंह ने आज केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। संसद में जारी गतिरोध पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए यह सब कर रही है ।
सिंह ने रतलाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी मौके पर थे ही नहीं और उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। वही बाबा साहब अंबेडकर टिप्पणी मामले में उन्होंने कहा कि अब तक तो गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें बचा रहे हैं।
भोपाल के जंगल में मिले आधा क्विंटल सोने पर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मंत्रियों के घर छापा डाला जाएगा तो न जाने क्या-क्या मिलेगा।
दिग्विजय सिंह दिवंगत नेता पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह के निधन पर उनके परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने रतलाम पहुंचे थे। पूर्व सीएम ने सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की ।सिंह के साथ उनके पुत्र पूर्व मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह भी थे।
What's Your Reaction?



