रतलाम में डीपी ज्वेलर्स का कारनामा : विज्ञापन में रामचरितमानस की चौपाई से छेड़छाड़ : धार्मिक आस्था से खिलवाड़ : परशुराम कल्याण बोर्ड करवाएगा FIR
डीपी ज्वेलर्स ने भगवान श्रीराम और तुलसीदास रचित श्रीरामचरितमानस जैसी पूजनीय रचना के साथ खिलवाड़ कर अत्यंत आपत्तिजनक कार्य किया है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) विजयादशमी के पावन पर्व पर स्वर्ण आभूषण निर्माता एवं विक्रेता डीपी ज्वेलर्स के विज्ञापन ने विवाद खड़ा कर दिया है। आरोप है कि संस्थान ने श्रीरामचरितमानस की चौपाई में बदलाव कर उसे व्यावसायिक विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया, जिससे सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम नगर इकाई ने इस विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताई है। नगर अध्यक्ष सुनील दुबे और सचिव चेतन्य शर्मा ने कहा कि डीपी ज्वेलर्स ने भगवान श्रीराम और तुलसीदास रचित श्रीरामचरितमानस जैसी पूजनीय रचना के साथ खिलवाड़ कर अत्यंत आपत्तिजनक कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि यह विज्ञापन उस दिन प्रकाशित हुआ जब पूरे देश में विजयादशमी पर भगवान श्रीराम की आराधना और पूजन हो रहा था। इससे लोगों में गहरा आक्रोश है और लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
बोर्ड पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक प्रतीकों, श्लोकों और चौपाइयों का व्यावसायिक उपयोग निंदनीय है। संस्थान को तत्काल समाज से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
कारोबार बढ़े, लेकिन भावनाएं आहत न हों
बोर्ड पदाधिकारियों ने कहा कि रतलाम शहर की पहचान सोने की शुद्धता और व्यापारिक ईमानदारी के लिए रही है, परंतु धर्मग्रंथों के साथ छेड़छाड़ कर कारोबार बढ़ाने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य है। ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई अन्य संस्था धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न करे।
What's Your Reaction?



