चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी ही निकला वाहन चोर : जावरा शहर पुलिस ने किया खुलासा
घनी आबादी वाले क्षेत्र में घटना होने पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता अज्ञात आरोपी को ज्ञात किया गया है जो आरोपी मोहसीन निवासी खाचरोद का होना पाया

रतलाम(प्रकाशभारत) जिले के जावरा में कुछ दिनों पूर्व महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने वाले बदमाश को जावरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए आरोपी ने इसी दिन बाइक भी चोरी की ।
जावरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से अज्ञात आरोपी मोहसीन निवासी खाचरोद निकला।
दोनो घटना 21जुलाई की है शकुन्तला पति नन्दकिशोर जी शर्मा उम्र 68 साल निवासी 40 काशीराम कालोनी जावरा ने रिपोर्ट में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20-30 साल ने मेरे गले पर झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने का मंगलसुत्र जिसमे काले मोती तथा सोने के मोती तथा सोने का पेंडल कुल किमती लगभग 40,000/- रुपये का छीनकर भाग गया ।वही जावेद खान पिता बब्बन खान उम्र- 30 साल जाती – पठान निवासी- सागर पेशा जावरा ने रिपोर्ट में अपनी हिरो स्प्लेण्डर घर के सामने से चोरी होना बताया।
घनी आबादी वाले क्षेत्र में घटना होने पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता अज्ञात आरोपी की पहचान मोहसीन निवासी खाचरोद के रूप में हुई। मुखबीर की सूचना पर आरोपी मोहसीन पिता युसुफ खान को निम्बाहेडा राजस्थान से जावरा पुलिस ने अभिरक्षा मे लिया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपीयो द्वारा घटना मे चोरी की गई मोटरसायकल किमती 60,000/- तथा सोने का मंगलसुत्र जिसमे काले मोती तथा सोने के मोती तथा सोने का पेंडल कुल किमती लगभग 40,000/- रुपये को विधिवत जप्त की ।
निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन , उनि हीरालाल परमार ,सउनि -दशरथ माली , कार्य प्रआर -जाकीर खान , मृदंग सातपुते , अजय दुबे , नवीन मैसी , आरक्षक -यशवंत जाट , ललित जगावत ,सुरेन्द्र सिह , रामप्रसाद मीणा , अभय चोहान , सोनपाल , लक्ष्मण नागदा , जीवन विश्वकर्मा , राधेश्याम चोहान , राजेश पंवार , नितिन सक्सेना , अंतिम चोहान, आकाश परिहार , देवेन्द्र शर्मा , दिपेन्द्रसिह सायबर सेल रतलाम मनमोहन , विपुल , हिम्मत की सराहनीय भुमिका रही है।
What's Your Reaction?






