तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार जीजा-साली को मारी टक्कर : जीजा की मौत : साली गंभीर : चालक फरार
इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई से परिजन भी असंतुष्ट थे। घटना के 16 घंटे बीतने के बाद पुलिस केवल जीप को ही जप्त कर पाई। आरोपी चालक को गिरफ्त में नहीं ले पाई। अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर में शनिवार देर रात हिट एंड रन के मामला ने एक युवक की जान ले ली। बरबड़ की तरफ से तेज आती हुई थार जीप ने बाइक सवार जीजा-साली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार करीब 10 फीट उछल गए। घटना में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। साली की हालात गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया है। घटना के 16 घंटे बीतने के बाद पुलिस केवल जीप ही जप्त कर पाई है। आरोपी जीप चालक को तलाश नहीं कर पाई है। बरबड़ रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप चौराहे पर गति अवरोधक ना के बराबर होने से वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते है।
रतलाम के शिवशक्ति नगर निवासी मुकेश पिता रामेश्वर भाटी शनिवार रात इंदौर से साली प्रीति पिता कचरुलाल बरोठा निवासी स्कीम 51, सृष्टि पैलेस इंदौर को लेकर बाइक से घर जा रहे थे। रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गथ वह साक्षी पेट्रोल पंप से नया गांव जाने वाले रास्ते की तरफ क्रास हुए। तभी डेलनपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार की थार जीप क्रमांक जीजे 08 डीडी 0006 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके से जीप लेकर चालक भाग गया। रात में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात 2 बजे करीब शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं प्रिती की हालात गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया।
इंदौर से साली को ले कर आ रहा था मुकेश
मृतक मुकेश के रिश्ते में भाई दीपक सिसोदिया ने बताया कि भाई का इंदौर में ससुराल है। वह साली को लेने इंदौर गए थे। देर रात में ट्रेन से रतलाम लौटे। रेलवे स्टेशन से पार्किंग में खड़ी बाइक से लेकर वह साली को लेकर घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार थार जीप चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।
मृतक मुकेश मूलत: बड़नगर का रहने वाला है। करीब डेढ़ साल पहले रतलाम में रहने आया था। इप्का के एपीआई प्लांट 24 में ऑफिसर था। घर में पत्नी रानी भाटी है। दो बेटी मानसी (7) एवं मिस्टी (2) है।
ढीली पुलिस कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट
इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई से परिजन भी असंतुष्ट थे। घटना के 16 घंटे बीतने के बाद पुलिस केवल जीप को ही जप्त कर पाई। आरोपी चालक को गिरफ्त में नहीं ले पाई। अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
डेलनपुर के पवन पोरवाल की है गाड़ी
जीप रतलाम के डेलनपुर के पवन पोरवाल की है। घटना के बाद जीप उसी के घर पर खड़ी मिली। पुलिस ने वहां जाकर जीप जप्त कर लिया। लेकिन मौके पर पवन पोरवाल नहीं मिला।
थाना औद्योगिक क्षेत्र में पवन पोरवाल के खिलाफ पूर्व में धारा 188 के 2 व अवैध शराब और एट्रोसिटी के मामले में भी केस दर्ज है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि अज्ञात जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जीप डेलनपुर के पवन पोरवाल की है जो जप्ती में ली है। आरोपी अभी गिरफ्त में नहीं आया।
What's Your Reaction?



