रतलाम : सैलाना में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग : रंगवाडी मोहल्ला क्षेत्र की घटना : फायर ब्रिगेड,प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर
जब लोगों ने आसमान में काले धुएं का गुबार देखा तो अग्निकांड का खुलासा हुआ है । इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल सैलाना दमकल को दी।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के सैलाना में आज आग का कहर देखने को मिला है। यहां टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। जहां बड़ी संख्या में टेंट हाउस का सामान रखा हुआ है । आग लगने के कारण अज्ञात है। रंगवाडी मोहल्ले की यह पूरी घटना है। गोदाम में गद्दे , प्लास्टिक की कुर्सियां और प्लास्टिक की प्लेटों सहित बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का सामान रखा हुआ है जिसने तेजी से आग पकड़ ली।
जब लोगों ने आसमान में काले धुएं का गुबार देखा तो अग्निकांड का खुलासा हुआ है । इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल सैलाना दमकल को दी। अग्निकांड कि सूचना पर राजस्व के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रो से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलवाया गया है।
वहीं आसपास के लोगो ने भी दो टैंकरो से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






