रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 : छठवां दिन तक कुल 16 मैच सम्पन्न : टीमें जीत के लिए दिखा रही दम : रोमांचक खेल का लुफ्त उठाने जिले भर से दर्शक पहुंच रहे मैदान पर
दूसरा मैच खतम इलेवन वि हाट रोड सुपर किंग्स के बीच हाट रोड सुपर किंग्स ने दस ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन बनाए जिसमें रॉबिन बेंजामिन की 42 रन 29 बाल और देवदास 17 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा खतम इलेवन के गेंदबाज राजेन्द्र सिंह, सचिन यादव ने दो दो विकेट लिए, खतम इलेवन ने आठ ओवर में ही चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की ।मेन ऑफ द मैच राजेंद्र सिंह प्रबल गौतम रहे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य छठवें दिन तीन मैच खेले गए, समिति संयोजक विकास कोठारी यतेन्द्र भारद्वाज सचिव जयेश राठौर ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया प्रथम मैच फाइनेंस सर्किल वि जवाहर टाइगर मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के साथ फाइनेस सर्कल ने दस ओवर में 94 रनों का लक्ष्य दिया बल्लेबाज संजू सैमसन शानदार 42 रन 23 बालों पर जिसमें सात चौके और एक छक्का, गेंदबाज हर्ष ने दो ओवर में 3 विकेट चटकाए । जवाहर टाइगर ने लक्ष्य को 9.5 बाल पर रोमांचक तरीके से जीता राधेश्याम सोनकर ने 18 बालों पर 30 रन बनाए मेन ऑफ द मैच राधेश्याम सोनकर रहे । इस मैच में अतिथि समाजसेवी सुनील जोशी और शरद मूणत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
दूसरा मैच खतम इलेवन वि हाट रोड सुपर किंग्स के बीच हाट रोड सुपर किंग्स ने दस ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन बनाए जिसमें रॉबिन बेंजामिन की 42 रन 29 बाल और देवदास 17 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा खतम इलेवन के गेंदबाज राजेन्द्र सिंह, सचिन यादव ने दो दो विकेट लिए, खतम इलेवन ने आठ ओवर में ही चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की ।मेन ऑफ द मैच राजेंद्र सिंह प्रबल गौतम रहे ।
तीसरा मैच शैरानी किंग्स वि आपका अपना के मध्य खेला गया. जिसे एकतरफ़ा मुकाबले मे शेरानी किंग्स ने जीता. बल्लेबाजी और गेन्दबाजी दोनों क्षेत्रों मे शेरानी किंग्स छाया रहा. शेरानी किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुई दस ओवर मे 87 रन बनाये.. जिसके जावब मे आपका अपना की टीम सस्ते मे आउट होकर मैच हार गई. इस मैच के विजेता टीम और मेन आफ द मैच का पुरस्कार पार्षद शक्ति बन्ना, योगेश पापटवाल, परमानन्द योगी समाजसेवी विक्की जैन ने आयोजन समिति के संयोजके विकास कोठारी,मनीष शर्मा विजय मीणा की मौजूदगी मे प्रदान किए.
25 फरवरी को होने वाले मैच इंडियन गोल्ड वि जैसी 11, यूनाइटेड विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स , श्री विला विरुद्ध जीत वारियर के बीच होंगे.
प्रतियोगिता के मैच के दौरान महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय ,अशोक चौटाला , संजय शर्मा,अशोक पोरवाल, देव शंकर पांडे, जन्देल सिंह गुर्जर, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, दीपक मइड़ा, अभिषेक पटेल अविनाश शर्मा ( काजू ) सुजीत उपाध्याय, प्रमोद पांडेय, प्रिंस बन्ना,आदि सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






