सेवा का संकल्प : वार्ड नंबर 13 की पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
इस पहल के लिए क्षेत्रवासियों ने पार्षद श्रीमती आशा रावत और फाउंडेशन की सराहना की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और समय पर आवश्यक जांच कराने में मदद मिलती है।

रतलाम (प्रकाशभारत) बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना के उद्देश्य से वार्ड नंबर 13 की पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत ने श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के सहयोग से वार्ड की जनता के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में थायराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल और वजन की जांच की गई।
आमतौर पर देखा जाता है की जितने के बाद जनता को जनप्रतिनिधियों के पास समस्याओं के लिया जाना पड़ता है,पर जब कोई जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ उनके स्वस्थ की भी चिंता करे ऐसा बहुत कम ही देखने में आता है। रतलाम के वार्ड क्र 13 की पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत राजनीति के साथ ही समाज सेवा को भी अपना लक्ष्य मन कर चलती हैं।
शिविर में लगभग ढाई सौ से 300 क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है और इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।
इस पहल के लिए क्षेत्रवासियों ने पार्षद और फाउंडेशन की सराहना की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और समय पर आवश्यक जांच कराने में मदद मिलती है।
What's Your Reaction?






