लोकसभा चुनाव : इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने वापस लिया अपना नामांकन : सूरत के बाद कांग्रेस को दूसरा झटका
इंदौर से कांग्रेस मैदान से बाहर । डमी प्रत्याशी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं ।
रतलाम 29 अप्रैल (प्रकाशभारत)। सूरत के बाद अब इंदौर से भी कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। इंदौर से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।अब वे चुनाव मैदान में नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने चार नंबर सीट से टिकट मांगा था, लेकिन तब कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था।
लोकसभा चुनाव के दो चरण खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ले लिया है। यानी, वे चुनावी मैदान से बाहर चले गए है। अक्षय बम के नाम वापसी के सूत्रधार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला माने जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और एमआईसी मेंबर जीतू यादव थे। अक्षय ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल गए। कुछ देर बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का भाजपा में स्वागत है। वे अक्षय को लेकर सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे।
What's Your Reaction?



