कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा मिशन घर की लक्ष्मी 5.0 के तहत समाज के जरूरतमंदों को वस्त्रो तथा लड्डू का किया वितरण
Foundation Ratlam Social Work

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा समाज के सर्वहारा वर्ग के लिए शहर में विभिन्न प्रकल्प आयोजित किया जा रहे हैं जिसके चलते दीपावली पर्व के अवसर पर मिशन घर की लक्ष्मी 5.0 के तहत समाज के जरूरतमंदों को वस्त्रो तथा लड्डू वितरित किए जाने का प्रकल्प आयोजित किया गए, फाउंडेशन के जय तलेरा , तनु बाफना, यश मित्तल व नयन राय ने बताया कि मिशन घर की लक्ष्मी का यह पांचवा आयोजन है जिसके तहत सैलाना रोड स्थित होटल हीरा पैलेस में रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित किए गए अच्छे वस्त्र जरूरतमंद 200 से अधिक परिवारो को उनकी जरूरत के हिसाब से वस्त्र वितरित किए गए साथ ही आगामी दीपावली के अवसर पर 51 हजार लड्डू नगर की विभिन्न पिछड़ी बस्तियों में घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे ।
फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने यह वस्त्र नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों से एकत्रित किए थे तथा जिनको देना है उनका चयन भी उनके घर-घर जाकर किया गया था तथा लड्डू वितरण के लिए उन्होंने अपने पॉकेट मनी तथा दानदाताओं का सहयोग लिया हे । सेवा प्रकल्प में श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महिला नगर सभा अध्यक्ष सविता तिवारी ,श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, शिक्षिका सीमा बोथरा , पत्रकार आयुष कसेरा, राकेश पोरवाल, नीरज बरमेचा, रवि बोथरा सहित नगर की विभिन्न शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया है ।
What's Your Reaction?






