मामला सुरक्षा का : सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दिए सुझाव : सुझावों पर पंप संचालकों ने दी सहमति
पेट्रोल पम्प पर महिलाओं के लिए अलग से प्रसाधन पीने के पानी की सुरक्षित व्यवस्था के साथ ही अग्निशामक यंत्र, आग बुझाने हेतु पर्याप्त रेत का भंडारण पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा आज शहर के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक ली गई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के सुझावो पर पेट्रोल पंप संचालकों से चर्चा की गई।
ये दिए पुलिस अधीक्षक ने सुझाव
सभी पेट्रोल पंपों में सी.सी.टी.वी. कैमरों आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार इस प्रकार लगाये जायें जो अन्दर और बाहर के सभी क्षेत्रों को कवर कर सकें। कैमरे अच्छी क्वालिटी के हो, नाईट विजन हो, फेस डिटेक्शन एवं डेटा कम से कम 03 महीने तक हार्ड डिस्क (डी व्ही आर) में सेव रह सकें, जो कैमरे रोड की दिशा में हो उन्हें आई.पी. से कनेक्ट कराने की व्यवस्था कराई जाये जिससे उसकी फीड आपके सुरक्षा अधिकारी के साथ-साथ सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रूम् रतलाम में देखी जा सकें। लगाये गये कैमरों की स्थिति इस प्रकार हो कि एक कैमरा दूसरे कैमरों की रिकार्डिंग को कवर कर सकें। समय-समय पर उक्त कैमरों को चैक किये जाये एवं खराबी आने पर तत्काल परिवर्तित कर दुरस्त कराया जावें ।
बिना पुलिस सत्यापन के पेट्रोल पम्प पर कोई भी कर्मचारी को नौकरी पर नहीं रखा जायेगा और यह जवाबदारी पेट्रोल पम्प संचालक की होगी।
पेट्रोल के संधारण एवं पेट्रोल देते समय सभी प्रकार की सावधानी रखना सुनिश्चित करना जैसे नियमित रूप से जांच आदि करते रहना चाहिए एवं किसी को भी खुले में पेट्रोल नहीं देना चाहिए। इसके अतिरिक्त जो भी पेट्रोल पम्प संचालन के संबंध में सुझाव हो उनका सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
पेट्रोल पम्प पर महिलाओं के लिए अलग से प्रसाधन पीने के पानी की सुरक्षित व्यवस्था के साथ ही अग्निशामक यंत्र, आग बुझाने हेतु पर्याप्त रेत का भंडारण पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए।
पेट्रोल पम्प पर निजी सुरक्षा गार्ड होना चाहिए जो परिसर की सुरक्षा बनाये रखे एवं ट्राफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने की जवाबदारी उसी सुरक्षा गार्ड की होगी।
गर्मी के मौसम को देखते हुए सुनिश्चित करेंगे कि जो भी आपके पास स्टाक हो उसे गाईड लाईन के अनुसार सुरक्षित रखे और ताकि किसी भी प्रकार का हादसा न हो।
सभी पेट्रोल पम्पों पर एक रजिस्टर रखवाया जायेगा, जिसमें पुलिस का कोई भी कर्मचारी जब भी पेट्रोल पम्प में आयेगें, उसमें इंट्री कर टीप डालेगें। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को जो भी संदिग्ध लगता है, उसकी गाडी का नम्बर/प्रकार, चालक का नम्बर एवं नाम, समय उसी रजिस्टर में अंकित कर पुलिस को सूचित करेगें।
पेट्रोल पम्प के अन्दर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था होनी चाहिये।
पेट्रोल पंपों पर नियमानुसार निःशुल्क हवा एव पानी की व्यवस्था होना चाहिये एव किसी भी कर्मचारी द्वारा इसका पैसा न लिया जायें।
पेट्रोल पम्प से बैंक या घर केश ले जाते समय पर्याप्त सुरक्षा नियमों का पालन करें। टू-व्हीलर या पैदल तथा एक ही आदमी या समय पर रोज-रोज केश लेकर ना जाये। यदि सम्भव हो तो केश सुरक्षा गार्ड के साथ ही फोर व्हीलर बदल-बदलकर ही ले जाया जाए।
पेट्रोल पम्प खुलने व बंद होने का समय निश्चित हो साथ ही पेट्रोल पम्प के बाहर स्पष्ट अक्षरों में बंद और खुलने का समय बोर्ड में लिखा हो।
प्रत्येक पेट्रोल पंपों में नियमानुसार प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल एवं गैस का निर्धारित मूल्य स्पष्ट अक्षरों में डिस्प्ले किया जाये।
प्रत्येक पेट्रोल पंप में निर्धारित मानकदंडो के अनुरूप सुरक्षा के उपकरण चालू हालत में रखे जायें।
सभी सुझावो पर पुलिस अधीक्षक के साथ पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा विचार विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया तथा सभी पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा दिए गए सुझाओं को अमल में लाने हेतु सहमति जताई गई।
What's Your Reaction?






