एसपी की नई पहल : आमजन,महिला,या छात्राओं को परेशान करने वाले की अब खेर नहीं : शहर में लगेगे शिकायत और सुझाव बॉक्स : आमजन से सीधे जुड़ेंगे एसपी और एएसपी
एसपी कुमार ने मीडिया को बताया कि फिलहाल शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में यह पेटी लगवाने की कोशिश की जा रही है। इस पेटी पर ताला लगेगा जिसकी चाबी पुलिस कर्मचारी के पास रहेगी जो प्रतिदिन या दूसरे दिन इसे खाली करेंगे। ये सभी शिकायतें थाने पर एकत्रित होंगी और वहां से लिफाफे में बंद ही सीधे एडिशन एसपी राकेश खाखा के पास पंहुचेगी

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एक शहर में एक नई पहल की शुरुआत की है। अब आम आदमी छात्र, छात्राएं, महिलाओं को कोई भी परेशान होने पर शिकायत के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस थानों में शिकायत और सुझाव बॉक्स लगाए हैं, जिससे लोग अपनी समस्याओं या सुझावों को सीधे पुलिस प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।इस नई पहल में अब कोई भी अपनी शिकायत या सुझाव पुलिस को दे सकेगा।
शहर में जल्द लगेगे शिकायत और सुझाव बॉक्स
शहर में जल्द ही शिकायत और सुझाव बॉक्स लगाए जाएंगे। बॉक्स स्कूल और कालेजों के बाहर लगाए जाएंगे बॉक्स को हर सप्ताह को खोला जाएगा और शिकायतों का निवारण और सुझाव पर अमल किया जाएगा। शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा इसलिए शिकायत और सुझाव बॉक्स को सीसीटीवी कैमरों की जद से बाहर लगाया जाएगा। ताकि कोई भी शिकायतकर्ता बेहिचक अपनी बात कह सके।
एसपी, एएसपी करेंगे हल
एसपी कुमार ने मीडिया को बताया कि फिलहाल शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में यह पेटी लगवाने की कोशिश की जा रही है। इस पेटी पर ताला लगेगा जिसकी चाबी पुलिस कर्मचारी के पास रहेगी जो प्रतिदिन या दूसरे दिन इसे खाली करेंगे। ये सभी शिकायतें थाने पर एकत्रित होंगी और वहां से लिफाफे में बंद ही सीधे एडिशन एसपी राकेश खाखा के पास पंहुचेगी। समस्याएं अधिक होने पर सीएसपी के पास भी भेजी जाएंगी। वर्तमान में एसपी और एएसपी हर 7 दिन में बंद लिफाफे को खोलकर चिट्ठियों में लिखी समस्याओं को सुनकर उन्हें हल करने के लिए निर्देश देंगे। छोटे मामलों में किशोरों, बालकों को हिदायत देने के साथ परिजनों को अवगत करवाया जाएगा तथा दोबारा गलती करने पर एक्शन होगा। गंभीर शिकायतों पर संबंधित थाने पर प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक की यह पहल पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके और उनके सुझावों को ध्यान में रखा जा सके।
अमित कुमार ने इस पहल के माध्यम से पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की कोशिश की है, जिससे आम आदमी को महसूस हो कि उनकी आवाज़ सुनी जा रही है और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
What's Your Reaction?






